Wednesday, 30 April 2014

Expert Committee sees destructive role of hydel projects in Uttarakhand disaster

२०१३ के बरसात में उत्तराखंड ने अपने इतिहास की सर्वाधिक विध्वंसकारक त्रासदी झेलीं. स्थानीय नागरिक और चश्मदीद गवाह तो कह रहे ही थे; पर अब वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने भी उन शंकाओं पर मुहर लगा दी है कि राज्य में निर्माणाधीन जल-विद्युत परियोजनाओं ने आपदा को व्यापकता दी है और उसके प्रभावों को कई गुणा बढ़ाया है.

"संदर्प", जिसका बाँध एंड नदियों पर गहरा अध्ययन रहता है, ने विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व टिप्पणी दी है, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं.

Most people have been saying it, but now the "Expert Committee" that was set up by the Ministry of Forests and Environment, has confirmed that the role of hydel projects across the state has been destructive and worsened the impact of floods in the what has been termed as possibly the worst disaster ever in Uttarakhand.

SANDRP has uploaded the following on the report of the Expert Committee. Please click or copy to the browser -
http://sandrp.wordpress.com/2014/04/29/report-of-expert-committee-on-uttarakhand-flood-disaster-role-of-heps-welcome-recommendations/

No comments: