Monday 4 November 2013

People no one talks about

By Vimalbhai, Matu Jansagathan

सरकार ने खूब बदनामी कमाई, राजनेता हेलिकॉटरों में घूमें, मुख्य मंत्री जी ने सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए पैसा दिया। इस बीच उत्तराखंड त्रासदी के दौरान बहुत सारे स्वंय स्फूर्त सेवा कर्मियों ने काम किया जिसकी कहीं ज्यादा चर्चा नही हुई। 

अपनी  व्यक्तिगत समस्याओं को भुलाकर केदारघाटी के त्रिजुगीनारायण गांव के लोगों ने लगातार अपने घरों से अनाज निकालकर, खाना बनाकर यात्रियों को खाना खिलाया। गुप्तकाशी में सरकार नहीं थी, ना कोई प्रचार था पर स्थानीय लोग जुटे थे खाना बनाकर खिलाने में। केदारनाथजी के रास्ते में बर्बादी आई पर लोगो ने अपनी ओर से जिससे जितना हो सका, मदद की। सरकार से पहले उत्तराखंड के लोगों ने किया। 

अलकनंदा में बद्रीनाथ, हेमकुण्ड के यात्रामार्ग पर पाण्डुकेश्वर, जोशीमठ, पीपलकोटी, गौचर, श्रीनगर जैसे छोटे पहाड़ी शहरों व कस्बों में तो बराबर यात्रियों के लिये लंगर चले ही। गोपेश्वर में महिलाओं की रसोई लगी थी जिसे किसी एन.जी.ओ. ने नहीं चालू कराया था, बस गाँव की महिलायें खाना बनाकर भूखे यात्रियों को खिलाना अपना फर्ज मान रही थी। आतिथ्य सत्कार उत्तराखंड की पंरपरा रही है; तो फिर कोई आपदाग्रस्त यात्री भूखा क्यों रहे!

श्रीनगर में जीवीके कंपनी के बांध के कारण 250 परिवारों के घर जमींदोज़ हुए किंतु कंपनी ने आकर लोगों की मदद को झाँका तक नहीं। शहर के लोग जरूर मदद में आगे आये। गंगोत्री से आने वाले यात्रियों को भी भटवाड़ी व अन्य सड़क किनारे के गांवो के लोगों ने जैसा हो सका अपनी ओर से भोजन, कहीं बिस्कुट या जो कुछ बन पड़ा खिलाया।

इसी गांव के दर्शनलाल गैरोलाजी तीन दिनों तक सोनगंगा पर लकड़ी गिरा कर और तार बांध कर लोगो को पार कराते रहे। गौरीगांव के युवाओं ने नालों पर पुल बांध कर लोगों को आर-पार कराया और ऐसे में दीपगांव-फाटा का 22 वर्षीय युवा बुद्धि भट्ट पैर फिसलने के कारण नदी में बह गया। 
दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र में रहने वाले एक सज्जन बताते है कि कैसे वो केदारघाटी में बचकर लौट रहे थे, बुरी दशा थी और कही किसी जगह पर कोई बच्चा मिला जिसने कुछ खाने को दिया; साथ में कुछ कपड़े भी दिये। ना उस बच्चे का नाम मालूम, ना गांव का, पर वो कैसे भूल सकते है उस जीवनदाता को? 

अलकनंदा नदी पर जोशीमठ से आगे गोविंदघाट के ठीक सामने जहां से हेमकुंड साहिब का रास्ता जाता है वहीं संतोष राणा का परिवार रहता है। 16-17 जून 2013 को विष्णुप्रयाग बांध के कारण आई तेज़ बाढ़ ने अलकनंदा का पुल बहा दिया था। हजारों सिख यात्री पहाड़ी पर फंसे थे व वर्षा चालू थी। संतोष के 16 खच्चर चलते हैं। उनके लिये घर में चने की 8 बोरियां रखी थी। संतोष के परिवार ने उसे ही उबाल कर भूखे यात्रियों को खिलाया, आश्रय भी दिया; घर में जो कंबल थे वो भी दिये। संतोष संयोगगवश नदी के इस पार ही था।  देखा कि लोग फंसे है तो वो किसी तरह जोशीमठ पहुंचा। बीच में रास्ते टूटे हुये थे, पैदल ही जाना था। वहां उसने स्थानीय थाने में संपर्क किया और रस्से लेकर गोविंदघाट पहुंचा। संतोष ने विमलेश पंवार और तेजेन्द्र चौहान आदि के साथ रस्सी दूसरी तरफ डाली और काम शुरु कर दिया। एक तरफ पुलना-भ्यूंडार गांव को लीलने के बाद लक्ष्मण गंगा भयांनक रूप से आ रही और सामने अलकनंदा भी उफान पर थी। गोविंदघाट से उपर जाने की सड़क गायब थी। संतोष के परिवार वाले भी फंसे थे। खेत बह चुके थे, पानी मकान तक पहुँच गया था। रस्से लगने के पहले दिन लगभग 250 यात्रियों को नदी पार कराया गया, तब उसने अपने परिवार को पार कराया। 

The government earned a lot of bad name, politicians hovered in helicopters, the chief minister paid the media to propagate government work. Away from these, there were many individuals who did yeoman service at the time of crisis, but who no one has talked about. 

Keeping aside their own despair, residents of Trijuginarayan village, emptied their own household  stores to feed the distraught pilgrims. There was no government or administration on hand and no publicity, but the local people were collectively cooking and feeding the pilgrims. The Kedar valley saw the maximum destruction, but its own people, as much was possible for them to do, were helping the distraught pilgrims. Before even the government could do, the people did it.

There were similar scenes en route Badrinath as well - at Pandukeshwar, Joshimath, Peepalkoti, Gauchar, Srinagar -  where local people were running kitchens for the pilgrims. In Gopeshwar, the women got together to cook food for the people. No one had asked them to, but they did, and felt they were only doing their duty and following their tradition. For the fleeing pilgrims from Gangotri, the locals in Bhatwari and other roadside hamlets were doing all they could to help.

In Srinagar, houses of over 250 families were destroyed due to the muck from the GVK dam. The company didn't lift a finger to help the people; only the people of the town did. 

One Darshanlal Gairola of Trijuginarayan felled a log over Songanga and for three days continuously, helped pilgrims cross safely. In one such incident, 22 yr old Buddhi Bhatt of Deepgaon-Phata slipped and fell into the gushing river. 

A gentleman from Kalkaji in Delhi relates how, escaping from Kedar, and walking distraught for a few days, he was in a really bad shape. Then perchance, he met a child who gave him some food to eat, and also some clothes. The man said, "I don't know the child's name, nor his village; but how can I ever forget him as my life saviour." 

Santosh Rana's family lived across Govindghat, en route Hemkund. That fateful night, as a result of flood due to Vishnuprayag dam, the bridge over Alaknanda got washed away and thousands of Sikh pilgrims got stranded. Santosh owned 16 mules and there were 8 sacks of horse-gram at home. The family opened the sacks to feed the hungry pilgrims with boiled horse-gram, and gave them shelter as well. Coincidently, at the time, Santosh was this side of the river. He walked all the way to Joshimath, contacted the local police station and collected some ropes and returned to Govindghat. Both the Laxman Ganga and Alaknanda were flowing ferociously. H fisamily too was trapped on the other side. His fields had washed away and the water was almost up to his house. There, together with Vimlesh Panwar, Tejendra Chauhan and a few others, he laid the rope across the river. The first day, they helped over 250 pilgrims cross over. Only thereafter did he help his own family cross.

No comments: