ये कहानी है महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला के एक गाँव - हिवरे बाज़ार - की, जिसका सूखाग्रस्त होने का इतिहास था। 1972 के सूखा-आपदा ने तो मानो उसकी कमर ही तोड़ के रख दी। गाँव की पूरी अर्थव्यवस्था चौपट, शराब का प्रचलन ही प्रचलन, गाँव की शांति पूरी तरह भंग, स्थानीय प्रशाशन शून्य। परिवार के परिवार गाँव छोड़ कर जाने लगे और गाँव रसातल में।
पर आपदा से टूट चुके हिवरे बाज़ार का आज स्वरुप ही अलग है। शांति है और खुशहाली भी. लोगों ने अपने विकास को अपनी जिम्मेदारी माना। और आत्म-निर्भर बनने की दिशा में कदम उठाया। दो-ढाई दशक पहले तक जो गाँव गरीबी और लाचारी से त्रस्त था, आज वहां के लोगों में आत्म-विश्वास है।
आज अकेले हिवरे बाज़ार में 60 लखपति हैं और प्रति-व्यक्ति आय है रु 30,000 ।
पढ़ें इस गाँव के पुनरुथान की कहानी इस लिंक पर -
http://www.climatesouthasia.org/one-village-60-millionaires-the-miracle-of-hiware-bazar/
Click on the link above to read the story of a drought-stricken village Hiware Bazar in Ahmednagar district of Maharashtra, devastated by the drought of 1972. Its economy shattered and peace ruined. Local administration in disarray and liquor menace rampant and migration on overdrive.
Today, Hiware Bazar is among the most prosperous villages in the state - with per capita income of Rs 30,000, and 60 millionaires. Read the story of its turn-around.
पर आपदा से टूट चुके हिवरे बाज़ार का आज स्वरुप ही अलग है। शांति है और खुशहाली भी. लोगों ने अपने विकास को अपनी जिम्मेदारी माना। और आत्म-निर्भर बनने की दिशा में कदम उठाया। दो-ढाई दशक पहले तक जो गाँव गरीबी और लाचारी से त्रस्त था, आज वहां के लोगों में आत्म-विश्वास है।
आज अकेले हिवरे बाज़ार में 60 लखपति हैं और प्रति-व्यक्ति आय है रु 30,000 ।
पढ़ें इस गाँव के पुनरुथान की कहानी इस लिंक पर -
http://www.climatesouthasia.org/one-village-60-millionaires-the-miracle-of-hiware-bazar/
Click on the link above to read the story of a drought-stricken village Hiware Bazar in Ahmednagar district of Maharashtra, devastated by the drought of 1972. Its economy shattered and peace ruined. Local administration in disarray and liquor menace rampant and migration on overdrive.
Today, Hiware Bazar is among the most prosperous villages in the state - with per capita income of Rs 30,000, and 60 millionaires. Read the story of its turn-around.
No comments:
Post a Comment