Edited from - Dams, Rivers & People, June-July 2013; Published by South Asia Network on Dams, Rivers and People, New Delhi
सर्वोच्च न्यायालय का नवीनतम फैसला आया है कि पर्यावरण मंत्रालय व उत्तराखंड सरकार अग्रिम आदेश तक उत्तराखंड राज्य में किसी जल-विद्युत् परियोजना को हरी झंडी न दे।
एक नज़र कुछ प्रमुख जल-विद्युत् परियोजनाओं पर, जिनकी उत्तराखंड विनाश को बढाने में अहम् भूमिका रही है।
श्रीनगर 330 मेगावाट, अलकनंदा - अवैध रूप से बाँध का मलबा आगे नदी में फेंका जा रहा है या बगैर पर्याप्त दीवारबंदी के ढलानों पर ढेर किया जा रहा है। 16 जून की शाम को गेट बंद कर दिया गया और फिर अचानक तड़के अगली सुबह खोल दिया जिससे नीचे श्रीनगर शहर 10-30 फीट मलबे से दब गया।
सिंगोली-भटवाड़ी 99 मेगावाट व फाटा-ब्युंग 76 मेगावाट, मन्दाकिनी - अवैध रूप से मलबा आगे नदी में फेंका जा रहा है जिससे नदी का जलस्तर 30-40 फीट उठ गया. सिंगोली-भटवाड़ी के नीचे की ओर सभी पुल बह गए। दोनों परियोजनाएं क्षतिग्रस्त। अन्यत्र, बीज बचाओ आन्दोलन के विजय जड्धारी के अनुसार, फाटा-ब्युंग से समय से पानी निकासी न होने से पानी पीछे की ओर जमा होता गया, जिससे सीतापुर व अन्य ऊपर की जगहों पर आपदा आई।
विष्णुप्रयाग, 400 मेगावाट, अलकनंदा - गेट समय से नहीं खोले गए। फलस्वरूप, बाढ़ मे आये पत्थर, पेड़ व मलबा से गेट फँस गया और फिर खुला ही नहीं। उफनती नदी ने किनारे से रास्ता बनाया और नीचे लामबगड़ और गोविन्दघाट मे कहर ढाया, जिसमे फूलों की घाटी और लोकपाल-हेमकुंड को जाता मुख्य पुल भी नष्ट हुआ।
मनेरी भली-1 व 2, भागीरथी - कोई सुरक्षा दीवार नहीं। गेट समय से नहीं खोले गए। व्यापक जान-माल की हानि। मनेरी भली १ में विद्युत् उत्पादन अभी तक फिर से चालू नहीं हो पाया है।
कालीगंगा 1 (4 मेगावाट), कालीगंगा 2 (6 मेगावाट), मध्महेश्वर (9.5 मेगावाट), मोतीघाट (5 मेगावाट), असिगंगा 1 व 2, व अन्य - ये सभी लघु विद्युत् परियोजनाएं भी क्षतिग्रत हुई और आपदा के प्रभाव को बढाने के लिए जिम्मेदार रही।
In view of Supreme Court's decision directing the MoEF as well as State of Uttarakhand not to grant any further environmental clearance or forest clearance for any hydroelectric power project in the State of Uttarakhand, until further orders, we take a look at the role of hydro-electric power projects in increasing the magnitude of disaster in Uttarakhand.
Srinagar, 330 MW, Alaknanda - Under construction. Has been illegally dumping the muck into the river or piling heaps on the slope without adequate retaining wall. The dam gates were closed on 16 June evening, but opened suddenly early next morning - flooding the downstream Srinagar township with 10-30 feet of muck.
Singoli-Bhatwari 99 MW and Phata Byung 76 MW, Mandakini - Both under construction and illegally dumping muck, which was carried by the flood, raising the water level in Mandakini to 30-40 ft at various places, causing vast destruction. Both projects suffered severe damages. All bridges downstream of Singoli-Bhatwari project washed away. (Separately, Vijay Jarhdhari of Beej Bachao Andolan said that with no timely release of water from Phata Byung, water collected and pushed back, which was largely responsible for destruction in Sitapur upstream and beyond.)
Vishnuprayag, 400 MW, Alaknanda - The gates not opened in time, which subsequently got blocked by boulders. The river then bypassed the project creating a huge flash flood downstream. Lambagarh market, Govindghat (including the main bridge to Pulna on main Valley of Flowers, Lokpal Hemkund route) severely destroyed.
Maneri Bhali I and II, Bhagirathi - No protection wall. Again, gates not opened in time. Large number of lives and houses lost. Maneri Bhali I is itself damaged and yet to start generation.
Kaliganga I, 4 MW, Kaliganga II 6 MW, Madhmaheswar 9.5 MW, Motighat 5 MW, Asiganga I and II, among others - All suffered damages and were also responsible for increased disaster impacts.
सर्वोच्च न्यायालय का नवीनतम फैसला आया है कि पर्यावरण मंत्रालय व उत्तराखंड सरकार अग्रिम आदेश तक उत्तराखंड राज्य में किसी जल-विद्युत् परियोजना को हरी झंडी न दे।
एक नज़र कुछ प्रमुख जल-विद्युत् परियोजनाओं पर, जिनकी उत्तराखंड विनाश को बढाने में अहम् भूमिका रही है।
श्रीनगर 330 मेगावाट, अलकनंदा - अवैध रूप से बाँध का मलबा आगे नदी में फेंका जा रहा है या बगैर पर्याप्त दीवारबंदी के ढलानों पर ढेर किया जा रहा है। 16 जून की शाम को गेट बंद कर दिया गया और फिर अचानक तड़के अगली सुबह खोल दिया जिससे नीचे श्रीनगर शहर 10-30 फीट मलबे से दब गया।
सिंगोली-भटवाड़ी 99 मेगावाट व फाटा-ब्युंग 76 मेगावाट, मन्दाकिनी - अवैध रूप से मलबा आगे नदी में फेंका जा रहा है जिससे नदी का जलस्तर 30-40 फीट उठ गया. सिंगोली-भटवाड़ी के नीचे की ओर सभी पुल बह गए। दोनों परियोजनाएं क्षतिग्रस्त। अन्यत्र, बीज बचाओ आन्दोलन के विजय जड्धारी के अनुसार, फाटा-ब्युंग से समय से पानी निकासी न होने से पानी पीछे की ओर जमा होता गया, जिससे सीतापुर व अन्य ऊपर की जगहों पर आपदा आई।
विष्णुप्रयाग, 400 मेगावाट, अलकनंदा - गेट समय से नहीं खोले गए। फलस्वरूप, बाढ़ मे आये पत्थर, पेड़ व मलबा से गेट फँस गया और फिर खुला ही नहीं। उफनती नदी ने किनारे से रास्ता बनाया और नीचे लामबगड़ और गोविन्दघाट मे कहर ढाया, जिसमे फूलों की घाटी और लोकपाल-हेमकुंड को जाता मुख्य पुल भी नष्ट हुआ।
मनेरी भली-1 व 2, भागीरथी - कोई सुरक्षा दीवार नहीं। गेट समय से नहीं खोले गए। व्यापक जान-माल की हानि। मनेरी भली १ में विद्युत् उत्पादन अभी तक फिर से चालू नहीं हो पाया है।
कालीगंगा 1 (4 मेगावाट), कालीगंगा 2 (6 मेगावाट), मध्महेश्वर (9.5 मेगावाट), मोतीघाट (5 मेगावाट), असिगंगा 1 व 2, व अन्य - ये सभी लघु विद्युत् परियोजनाएं भी क्षतिग्रत हुई और आपदा के प्रभाव को बढाने के लिए जिम्मेदार रही।
In view of Supreme Court's decision directing the MoEF as well as State of Uttarakhand not to grant any further environmental clearance or forest clearance for any hydroelectric power project in the State of Uttarakhand, until further orders, we take a look at the role of hydro-electric power projects in increasing the magnitude of disaster in Uttarakhand.
Srinagar, 330 MW, Alaknanda - Under construction. Has been illegally dumping the muck into the river or piling heaps on the slope without adequate retaining wall. The dam gates were closed on 16 June evening, but opened suddenly early next morning - flooding the downstream Srinagar township with 10-30 feet of muck.
Singoli-Bhatwari 99 MW and Phata Byung 76 MW, Mandakini - Both under construction and illegally dumping muck, which was carried by the flood, raising the water level in Mandakini to 30-40 ft at various places, causing vast destruction. Both projects suffered severe damages. All bridges downstream of Singoli-Bhatwari project washed away. (Separately, Vijay Jarhdhari of Beej Bachao Andolan said that with no timely release of water from Phata Byung, water collected and pushed back, which was largely responsible for destruction in Sitapur upstream and beyond.)
Vishnuprayag, 400 MW, Alaknanda - The gates not opened in time, which subsequently got blocked by boulders. The river then bypassed the project creating a huge flash flood downstream. Lambagarh market, Govindghat (including the main bridge to Pulna on main Valley of Flowers, Lokpal Hemkund route) severely destroyed.
Maneri Bhali I and II, Bhagirathi - No protection wall. Again, gates not opened in time. Large number of lives and houses lost. Maneri Bhali I is itself damaged and yet to start generation.
Kaliganga I, 4 MW, Kaliganga II 6 MW, Madhmaheswar 9.5 MW, Motighat 5 MW, Asiganga I and II, among others - All suffered damages and were also responsible for increased disaster impacts.
No comments:
Post a Comment