Monday, 19 August 2013

Energy efficient, low fuel consumption option

Sent by Arun Shrivastav, arun1951@gmail.com

उत्तराखंड में, विशेषकर आपदाग्रस्त इलाकों में, ईधन एक बड़ी समस्या है।  ऐसे में, "रोकेट स्टोव"  एक बेहतर विकल्प है जो बहुत कम ईधन में उर्जा का कुशल प्रयोग करता है। बाज़ार में इसके मॉडल मिलने लगे हैं, लेकिन आप इसे घर पर आसानी से, लगभग बगैर किसी खर्च के बना सकते हैं - नीचे विडियो लिंक देखें।   

 http://www.youtube.com/watch?v=r66jjYdBmg8

विडियो में ईटों का इस्तेमाल किया गया है पर अगर ईंट उपलब्ध नहीं है तो पत्थरों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी आप बाहर से मिट्टी से लिपाई कर सकते हैं। पर हाँ, आपको तार के एक छोटे जाल की ज़रुरत पड़ेगी ताकि स्टोव के अंदर हवा के लिए रास्ता बना सकें।

बर्तन रखने के लिए अगर गैस-स्टोव का ऊपर का आधार मिल जाता है तो ठीक, नहीं तो तीन बराबर के छोटे पत्थरों पर भी बर्तन को टिकाया जा सकता है। ध्यान रहे, स्टोव और बर्तन के बीच बहुत जगह न हो; उससे आग की गर्माहट कम होती है।

ईधन के लिए, छोटी-छोटी लकड़ी, सूखी पत्ती - जो भी जल सकता है - का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्टोव के अन्दर, 500 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हो जाता है।

Fuel is a major concern in the disaster affected and other areas in Uttarakhand. "Rocket stove" offers a very good energy efficient, low fuel consumption option. There are some models available in the market, but it can be built at home at virtually no cost. Click (or copy to browser) to see the video link below.

http://www.youtube.com/watch?v=r66jjYdBmg8

The video link shows using bricks but if bricks are not available, then stones (parts of destroyed concrete structures, etc.) can be used, which can be mud plastered from the outside. But you would need a wiremesh to create a combustion chamber and space for air to be sucked up.

If a discarded gas-stove top is available, it will add to the efficiency; otherwise use THREE small, equal size stones. Don't leave too much space on top: that will cause unnecessary heat loss.

For fuel, one can use dry leaves, wood shavings and twigs, anything that burns. The heat inside can reach 500 degrees Celsius.

No comments: